बिहार नाव हादसा : दो शव बरामद, नौ लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी

बिहार नाव हादसा : दो शव बरामद, नौ लापता लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी में नाव पलटने से लापता हुए लोगों की तलाश के लिए चलाए जा रहे खोज अभियान में शुक्रवार सुबह दो लोगों के शव बरामद किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि नदी से एक 40 वर्षीय व्यक्ति और चार साल के एक बच्चे का शव निकाला गया है। उन्होंने कहा, ''बाकी बचे लापता लोगों का पता लगाने के लिए खोज अभियान जारी है।''

ये भी पढ़ें - TV कमेंटेटर माजिद हैदरी गिरफ्तार, ‘आपराधिक साजिश और जबरन वसूली’ के आरोप

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह बागमती नदी के मधुर पट्टी घाट के समीप करीब 30 लोगों से भरी एक नाव पलट जाने से 11 लोग लापता हो गए थे, जिनमें से ज्यादातर स्कूली छात्र और महिलाएं थीं। उन्होंने बताया कि नाव भट्टगामा घाट की ओर जा रही थी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद 20 बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया था।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) के साथ मिलकर बाकी बचे नौ लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। कुमार ने बताया कि जिले के अधिकारी घाट के आस-पास लोगों के घरों में जाकर यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं कोई बच्चा लापता तो नहीं है।

उन्होंने कहा कि घाट के समीप चिकित्सकों का एक दल भी तैनात है और वहां पोस्ट-मार्टम जांच की सुविधा भी तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने बताया, ''जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं।''

ये भी पढ़ें - BRS नेता कविता को भेजे गए समन की तारीख बढ़ाई जाएगी 10 दिन : ED

ताजा समाचार