भदोही: भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दीपक मिश्रा पर जताया भरोसा, सौंपी जिले की कमान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला अध्यक्ष पद पर दीपक मिश्रा की नियुक्ति के बाद इस पद को लेकर लंबे समय से चल रही कयास बाजी का शुक्रवार को पटाक्षेप हो गया। जिलाध्यक्ष पदपर नियुक्ति की घोषणा के बाद से ही नवनियुक्त युवा तेज तर्रार जिला अध्यक्ष को बधाई देने के लिए पार्टी कार्यालय सोनखरी में लोगों का तांता लगा हुआ है।

नगर के सोनखरी स्थित कार्यालय पर लोकपाल संयोजक मनोज सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में नव नियुक्त जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र को दायित्व मिलने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इस दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने कहा कि युवा पार्टी के हित के लिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से बेहतर कार्य करेंगे, इसकी उन्हें पूरी उम्मीद है।

इसी क्रम में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देने पहुंचे पार्टी के मंडल अध्यक्ष अश्वनी अग्रवाल, गगन गुप्त, विन्देश गुप्त, विरेद्र पांडेय, लवकुश तिवारी समेत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त हुए कहा कि श्री मिश्रा की नियुक्ति से संगठन काफी मजबूत होगा।

ये भी पढ़ें -हरदोई : नदी में डूबने से छात्र की मौत, कार्रवाई में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार