
संभल: बुखार से नौ वर्षीया बालिका समेत तीन की मौत, दर्जनों लोग बीमार
जुनावई क्षेत्र के दो गांवों में मौत के मामले आए सामने
संभल/जुनावई, अमृत विचार। जनपद में बुखार के प्रकोप के कारण मौत का सिलसिला जारी है। अब जुनावई क्षेत्र के दो गांवों में नौ वर्षीया बालिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दोनों गांवों में दर्जनों लोग बुखार की चपेट में हैं और दहशत का माहौल है।
विकासखंड जुनावई क्षेत्र के गांव रम्पुरा राम रायपुर निवासी भूप सिंह (55 वर्ष ) को बुखार आ रहा था। परिजन भूप सिंह को गुन्नौर से दवा दिलाने के बाद घर ले आए। भूप सिंह की हालत बिगड़ी तो फिर से गुन्नौर ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसी गांव निवासी मुनीश कुमार की बेटी दीक्षा (9) भी बुखार से पीड़ित थी। कस्बा पतरिया से इलाज कराने पर दीक्षा की हालत में सुधार नहीं हुआ।
परिजन दीक्षा को किसी दूसरे क्षेत्र से दवा दिलाने के लिए जा रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। बुखार से दो मौत होने पर गांव में खौफ का माहौल बन गया। गांव में दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है।
दूसरी तरफ गांव गैंहट में अर्जुन (42) पुत्र दंगल सिंह कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन अर्जुन का कादराबाद से इलाज करा रहे थे। हालत में सुधार न होने पर अर्जुन को गुन्नौर ले गए। डॉक्टर ने जवाब दिया तो दिल्ली ले जाने लगे। रास्ते में ही अर्जुन की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलेगा आयुष्मान भवः अभियान, निजी अस्पतालों की होगी जांच
Comment List