सहारनपुर: पति ने बीमार पत्नी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार
सहारनपुर। सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा अपनी बीमार पत्नी की पीट पीटकर हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (शहर) अभिमन्यु मांगलिक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना कुतुबशेर के अन्तर्गत न्यू शारदा नगर निवासी संदीप (30) की पत्नी अलका (29) काफी बीमार थीं। वह शादी के दस वर्ष बाद भी बच्चे की मां नहीं बन पाईं जिससे पति-पत्नी के बीच कहासुनी होती थी।
मांगलिक ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात बीमारी के कारण अलका ने बिस्तर पर ही शौच कर दिया, जिससे संदीप को गुस्सा आ गया और उसने अलका को पीटना शुरू कर दिया। जमकर पिटाई करने और सिर दीवार से टकरा देने से बीमार अलका की मौके पर ही मौत हो गयी।
मांगलिक ने बताया कि अलका के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाना कुतुबशेर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर संदीप अपनी पत्नी अलका के शव के पास ही बैठा था। पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।
यह भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट: अब्बास अंसारी के आचार संहिता उल्लंघन मामले में सरकार से जवाब तलब
