Jawan Box Office Collection : 400 करोड़ के क्लब में शामिल हुई शाहरुख खान की फिल्म 'जवान', 'डंकी' की भी रिलीज डेट आई सामने!

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म जवान ने भारतीय बाजार में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। एटली के निर्देशन में बनी शाहरुख खान की जवान 07 सितंबर को प्रदर्शित हुयी थी। फिल्म जवाान को ग्रैंड ओपनिंग मिली थी और हर दिन फिल्म जवान ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। 

फिल्म को रिलीज हुए नौ दिन हो चुके हैं। फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म जवान को लेकर लोंगो में एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। जवान ने कई फिल्मों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत में जवान का कुल कारोबार 400 करोड़ रूपये से अधिक हो गया है।फिल्म ‘जवान’ ने सबसे तेज 400 करोड़ रुपये कमाने का एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 

शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ ने कामयाबी का यह पड़ाव जहां रिलीज के 11वें दिन पार किया था, वहीं ‘जवान’ में ये मील का पत्थर रिलीज के नौवें दिन ही हासिल कर लिया है। गौरी खान और शाहरुख की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म जवान को प्रोड्यूस किया गया है। जवान में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर और रिद्धि डोगरा भी शामिल है। 

क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होगी शाहरुख खान की फिल्म डंकी! 
मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म डंकी क्रिसमस के अवसर पर रिलीज हो सकती है। शाहरुख खान की इस वर्ष पठान और जवान जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुयी है। शाहरूख की अगली रिलीज फिल्म डंकी होगी।राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही फिल्म डंकी में शाहरूख के साथ तापसी पन्नू की अहम भूमिका है।

शाहरुख खान ने कहा,माशाल्लाह, भगवान पठान के साथ बहुत दयालु रहे हैं और उससे भी ज्यादा जवान के साथ। हमने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से पठान के साथ शुरुआत की, फिर जन्माष्टमी के मौके पर हमने फिल्म जवान रिलीज की। अभी नया साल और क्रिसमस आने वाला है, उसमें हम डंकी लेकर आएंगे। मैं सभी धर्मों को मानता हूं। वैसे भी जब मेरी फिल्म रिलीज होती है, तो उस दिन तो ईद होती है। मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं।काफी समय से चर्चा है कि शाहरुख खान की 'डंकी' 22 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Hasrat Jaipuri Death Anniversary : दीवाना मुझको लोग कहें...टाइटल गीत लिखने में माहिर थे हसरत जयपुरी

संबंधित समाचार