समाजवादी लोग राम-कृष्ण को मानने वाले हैं, बोले शिवपाल- भाजपा के लोग झूठ बोलने में माहिर
इटावा, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हम समाजवादी लोग राम और कृष्ण को मानने वाले लोग हैं। राम ने त्रेता में तो कृष्ण ने द्वापर में समाज में समरसता एवं सत्य की मिसाल कायम करते हुए राज्य किया। दोनों अवतारों ने हमेशा गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगों का साथ दिया। त्रेता में अवतार लिए भगवान राम बारह कलाओं में तो द्वापर में योगिराज भगवान कृष्ण सोलह कलाओं में पारंगत थे।
शिवपाल सिंह यहां इटावा सदर के ग्राम मानिकपुर बिसू में रासलीला कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि राजा के रूप में कभी भी झूठ नही बोलना चाहिए।राजा से आशय वर्तमान में सत्ता से है।यानी जिसकी सरकार वही राजा। कितना झूठ बोलते हैं, भाजपा वाले। ये सरकार में बैठे लोग बतायें 15 लाख रुपये खाते में क्यों नहीं आया, नौकरियां क्यों नहीं मिली, महंगाई कम क्यों कम नहीं हुई। थाने, तहसील, सरकारी कार्यालय लूट के अड्डे बन गए है।
सरकारी कार्यालय में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहे। थानों में रिश्वत लेकर झूठी रिपोर्ट लिखी जा रही है। पहले झूठी रिपोर्ट लिखने के रुपये लिए जा रहे फिर झूठी रिपोर्ट खत्म करने के भी रुपये लिए जा रहे है। दोनों ओर से लूट की जा रही है। बिजली के छापे डाले जा रहे। कटिया पकड़ जाय तो सेटिंग कर रुपये लेकर छोड़ दिया जाता है। प्रदेश में आए दिन लूट, चोरी, हत्याएं की घटनाएं आम हो गई है। भ्रष्टाचार, लूट, झूठ चरम पर है। 2024 के लोकसभा चुनाव में इन झूठों को हटाने का संकल्प लेना है।
सपा नेता धर्मवीर यादव बिट्टू ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि इस ग्राम में ये रासलीला कई वर्षों से हो रही है। ऐसे कार्यक्रम समाजिक समरसता एवम एकता को भी प्रोत्साहित करते है। इन पौराणिक कार्यक्रमों से हम अपने बुजुर्गो के सम्मान के ओर भी प्रेरित होते है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सभासद आशीष पटेल ने किया।
इससे पूर्व शिवपाल सिंह यादव का बजनी माला, शाल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर रासलीला समिति के अध्यक्ष ध्रुव सिंह यादव, ग्राम प्रधान गोपाल यादव, राहुल यादव शेरा, विपिन यादव, शिवम यादव, राहुल, मधुर ने अभिनंदन किया। शिवपाल सिंह यादव ने कृष्ण एवम राधा की आरती उतार और फीता काटकर रासलीला का शुभारंभ किया। इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव,चंदगीराम यादव, राजेश यादव,गौरव यादव,केपी शाक्य,राकेश यादव मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-घोसी उपचुनाव में हार एक एक्सीडेंट: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीट
