कानपुर देहात: लापता बालक की हत्या कर तालाब किनारे फेंका शव, परिजनों ने पड़ोसी महिला पर लगाया आरोप
रसूलाबाद, कानपुर देहात/अमृत विचार। मकरंदपुर कहिंजरी के मजरा बरईझाल में शुक्रवार दोपहर से लापता चार वर्षीय बालक की हत्या कर शव तालाब किनारे फेंक दिया। परिजनों ने पड़ोसी महिला पर हत्या करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। वहीं पोस्टमार्टम में किसी वजनदार वस्तु के प्रहार से सिर में गंभीर चोट के चलते मौत होना पाया गया है।
बरईझाल कहिंजरी निवासी इरफान का एकलौता बेटा अब्दुल कादिर (4) शुक्रवार दोपहर घर के बाहर खेलते-खेलते अचानक कहीं लापता हो गया था। घर वालों ने उसकी बहुत खोजबीन की। लेकिन वह कहीं नहीं मिला था। रात में अब्दुल कादिर का शव घर के समीप स्थित तालाब किनारे पड़ा मिला। उसकी दोनो आंख पर रक्त रंजित चोट थी। परिजनों ने मामले की सूचना यूपी 112 डायल कर पुलिस को दी।
मौके पर एएसपी राजेश पांडेय, सीओ तनु उपाध्याय, अपराध निरीक्षक रणजीत सिंह यादव, चौकी कहिंजरी इंचार्ज राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ पहुंचे और छानबीन की। मृतक की मां साजरा ने पड़ोसी अरमान की पत्नी रिहाना पर बेटे को ले जाकर दोनों आंखांे के पास पेंचकस घोंपकर हत्या करने के बाद शव तालाब किनारे फेंकने का आरोप लगाया है।
बताया कि करीब एक सप्ताह पूर्व टोटी से पानी भरने के दौरान रिहाना व उसके बच्चों के बीच लड़ाई हो गई थी। तब रिहाना ने धमकी दी थी कि उसके एकलौते बेटे को मार कर फेंक देगी। अपराध निरीक्षक रणजीत सिंह यादव ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर रिहाना के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि आरोपी महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं शनिवार को हुए पोस्टमार्टम में मृतक के सिर में किसी वजनदार वस्तु के प्रहार से हड्डी टूटी हुई मिली। साथ ही मौत के पूर्व शरीर पर चोटों के कई निशान भी पाए गए हैं।
हत्याकांड खुलासे को बनी चार टीमें
लापता बालक की हत्या कर तालाब किनारे शव फेंकने के मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं। सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि रसूलाबाद थाना प्रभारी, अपराध निरीक्षक, कहिंजरी चौकी प्रभारी व असालतगंज चौकी प्रभारी के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गई हैं। घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-घोसी उपचुनाव में हार एक एक्सीडेंट: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीट
