अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के लिए रेलवे कितना तैयार, सीनियर डीसीएम ने परखा

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बन रहे अयोध्या रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के लिए रेलवे कितना तैयार, सीनियर डीसीएम ने परखा

अयोध्या, अमृत विचार। जनवरी माह में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सहूलियत के लिए रेलवे की तैयारियों को सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने शनिवार को परखा। उन्होंने पुलिस व प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बन रहे अयोध्या रेलवे स्टेशन के साथ-साथ जुड़वा शहरों के स्टेशनों का भी निरीक्षण किया। इसके बाद श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर समन्वय बैठक में खाका खींचा। 

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक रेलवे रेखा शर्मा ने मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी प्रवीन कुमार, डीएम नितीश कुमार समेत रेलवे के अधिकारियों के साथ राममंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने, खाने-पीने व चिकित्सा सुविधा समेत कई उच्चस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित नव निर्मित रेलवे जंक्शन का जायजा लिया। 

नवनिर्मित टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों के लिए उपलब्ध विश्राम कक्षों, डारमेट्री, फूड कोर्ट, दुकानों, प्रतीक्षालयों, लॉकर सुविधा, शौचालय एवं होल्डिंग एरिया आदि का अवलोकन किया। उन्होंने टर्मिनल में यात्रियों के ठहरने के लिए बेड की संख्या बढ़ाने की हिदायत दी। यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त होल्डिंग एरिया की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा। 

अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन व उसके आसपास यात्रियों के वाहन पार्किंग व्यवस्था के लिए उपलब्ध व्यवस्था एवं भूमियों का भौतिक निरीक्षण किया। भूमि को समतल करवा पार्किंग निर्माण का निर्देश दिया। इसके बाद अधिकारियों ने अयोध्या कैंट रेलवे का भी निरीक्षण किया। 

दोनों जगहों पर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठककर तैयारियों और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान एसएसपी राजकरन नय्यर,अपर जिलाधिकारी(वि/रा) महेंद्र कुमार सिंह, सीओ यातायात प्रमोद यादव, स्टेशन अधीक्षक दिग्विजय कुमार, विनोद कुमार, अजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-घोसी उपचुनाव में हार एक एक्सीडेंट: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीट

Post Comment

Comment List

Advertisement