हरदोई मेडिकल कालेज के पीछे कूड़े के ढेर में मिला नवजात का शव
हरदोई, अमृत विचार। मेडिकल कालेज के पीछे तालाब के किनारे लगे कूड़े के ढेर में एक नवजात का शव पड़ा देख कर अफरा-तफरी मच गई। वहां कूड़ा फेंकने पहुंचे लोगों से पता होने पर वहां पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है।इसे ले कर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहें हैं।
बताया गया है कि मेडिकल कालेज के पीछे तालाब के किनारे कूड़े का ढेर लगा रहता है। रविवार की सुबह वहीं पड़ोस के मोहल्ला चील पुरवा (अशोक नगर) निवासी राजकुमार वहां कूड़ा फेंकने गया। उसे कूड़े के ढेर में नवजात का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया। जिसे देख कर राजकुमार चौंक गया, उसने अपने पड़ोसी राकेश कुमार को सारी बात बताई। राकेश कुमार के अलावा वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। नवजात के शव को चींटियों ने पूरी तरह से ढक रखा था। इसे लेकर कोई आशा बहू तो कोई दूसरे उन लोगों की कारस्तानी बता रहें हैं जो गर्भपात कराने में माहिर माने जाते हैं। राकेश कुमार की सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने नवजात के शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। फिलहाल अटकलों का बाज़ार गर्म है।
ये भी पढ़ें -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले साईं धाम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी, उठाई ये बड़ी मांग
