रायबरेली के रानी शिवाला मंदिर पर भूमाफियाओं की नजर, महामंडलेश्वर ने डीएम को लिखा पत्र   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। डलमऊ के रानी शिवाला मंदिर पर भूमाफियाओं की निगाह है। मंदिर की जमीन पर कब्जा कर यहां पर कांप्लेक्स बनाए जाने की साजिश है। ऐतिहासिक ठाकुर जी राम जानकी मंदिर से प्रसिद्ध रानी शिवाला मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए महामंडलेश्वर ने हुंकार भरी है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई को लेकर डीएम माला श्रीवास्तव को पत्र लिखा है। 
 
महामंडलेश्वर देवानंद गिरि ने बताया कि डलमऊ एक ऐतिहासिक धर्म नगरी गंगा तट पर बसी हुई है। जिस पर एक प्रसिद्ध ठाकुर द्वारा ठाकुर जी भगवान राम जानकी मंदिर स्थित है जो की रानी शिवाला के नाम से जाना जाता है और इसका निर्माण ठकुराइन दरियाव कुंवर शिवगढ़ रियासत द्वारा जनहित में कराया गया था। मंदिर के निर्माण के लिए भूमि दान दी गई थी लेकिन ज्ञात हुआ है कि कुछ लोग मंदिर एवं उसकी विरासत को अपने नाम कर बेचना चाहते हैं। जिसका बिल्डरों से सौदा भी हो गया है। 

उन्होंने कहा कि मंदिर एक बहुत बड़ा धर्म और आस्था का प्रतीक है। यदि ऐसा हुआ तो एक कुठारा घात होगा। महामंडलेश्वर का कहना है कि वर्तमान सरकार मंदिरों को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रही है लेकिन कुछ भू माफिया इसे बेचना चाहते हैं। महामंडलेश्वर ने कहा कि यदि मामले पर उचित कार्रवाई न हुई तो वह  मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें मामले से अवगत कराएंगे।

ये भी पढ़ें -IND vs SL Asia Cup 2023 Final : भारत ने 8वीं बार एशिया कप किया अपने नाम, श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा

संबंधित समाचार