बदायूं: रिटायर SI के परिवार का धरना और भूख हड़ताल 12वें दिन भी रहा जारी
SP ओ पी सिंह ने दिया पुनः जांच का अश्वासन, रूदयान चौकी इंचार्ज पर अब तक नहीं हुई कोई कार्यवाही
बदायूं, अमृत विचार। मालवीय आवास में भूख हड़ताल पर बैठे रिटायर SI रूम सिंह के परिवार का धरना 12वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने CO बिल्सी की जांच को फर्जी बताया और SP ओपी सिंह से मुलाकात की। वहीं, SP ओपी सिंह से एक बार फिर से जांच का अश्वासन मिला है। जिसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे परिवार को उम्मीद है कि जल्द ही दूध का दूध पानी का पानी होगा और सच्चाई सामने आयेगी।
पीड़ित परिवार के सदस्य विनय चौधरी का कहना है कि मामले में खुद DIG साहब ने निस्पक्ष जांच का अश्वासन दिया है। वहीं, रूदयान चौकी इंचार्ज पर अब तक कोई विभागीय कार्रवाई ना होने से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में रोष है।
दरअसल, पूरा मामला रुदायन चौकी के गांव रामनगर सैदपुर मडफोडा से जुड़ा से हुआ है। जहां 21 जुलाई को गांव में ही बाग की मेड़ पर हुए मामूली झगड़े का बीच बचाव करवा रहे रिटायर बुजुर्ग सब इंस्पेक्टर रूम सिंह और उनके बेटे विक्की उर्फ पवन का नाम पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर में डाल दिया। इसके बाद पीड़ित परिवार ने हर जगह न्याय के लिए मुख्यमंत्री जनता दरबार, डीजीपी ऑफिस, एसपी ऑफिस सीओ ऑफिस से न्याय नहीं मिला तो परिवार के सदस्य मजबूर होकर कलेक्ट्रेट स्थित मालवीय आवास गृह पर धरना और भूख हड़ताल पर बैठ गए।
रिटायर सब इंस्पेक्टर का यह भी आरोप है कि पुलिस एकतरफा करवाई कर रही है। पीड़ित रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि रुदयान चौकी इंचार्ज ने दूसरे पक्ष से मोटा पैसा लेकर एक पक्ष को गंभीर धाराओं में फंसा दिया है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: पिकअप की टक्कर से कक्षा एक के छात्र की मौत
