BRS नेता कविता ने महिला आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव का किया स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य के कविता ने रविवार को कहा कि संसद के आगामी विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने के विषय पर कांग्रेस कार्य समिति के प्रस्ताव का वह स्वागत करती हैं, लेकिन इसपर देरी निराशाजनक रही है। इस विधेयक को कानून बनाने के लिए दबाव बना रहीं कविता ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कांग्रेस के प्रस्ताव की तारीफ की।

ये भी पढ़ें - MP: वायुसेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से गर्भवती महिला और परिजनों को 

उन्होंने लिखा, ‘‘महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने में हो रही देरी निराशाजनक है। लेकिन यह देखना स्वागतयोग्य है कि कांग्रेस पार्टी अपनी कार्य समिति के प्रस्ताव के माध्यम से इस मुद्दे पर ध्यान दे रही है। मैं आशा करती हूं कि इस विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पेश कराने और उसे पारित कराने के वास्ते सत्तारूढ़ दल पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी यही जज्बा बनाये रखेगी।

अब हम लैंगिक समानता की ओर त्वरित कदम और असल प्रगति की आस करें।’’ कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने शनिवार को अपनी एक बैठक में मांग की कि महिला आरक्षण विधेयक संसद के विशेष सत्र में पारित कराया जाए। कांग्रेस में निर्णय लेने वाले उसके शीर्ष निकाय की यह मांग महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की फिर उठ रही मांग के बीच आयी है।

ऐसी अटकलें हैं कि सोमवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय विशेष संसद सत्र में महिला आरक्षण विधेयक सदन के सामने आ सकता है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता महिला आरक्षण विधेयक के लिए मुखर हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस और भाजपा समेत 47 राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि इस विधेयक को पारित करना सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा में ‘दुर्घटनावश गोली चलने’ से सेना के जवान की मौत, दूसरा घायल

संबंधित समाचार