UP IAS Transfer: रायबरेली की नई डीएम बनीं हर्षिता माथुर
रायबरेली। रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव का तबादला कर दिया गया है। वहीं कासगंज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को रायबरेली का डीएम बनाया गया है। डीएम माला श्रीवास्तव को निदेशक भूजल एवं खनिज का कार्यभार सौंपा गया है। डीएम माला श्रीवास्तव ने 500 दिन तक अवकाश न लेने का रायबरेली में रिकार्ड बनाया है।
वहीं कई ऐसे मामले निस्तारित करिए जिसमें सत्ताधारी नेताओं का दबाव भी रहा। उसके बावजूद उन्होंने मामलों को निस्तारित कराया। रायबरेली में सेल्फी प्वाइंट बनवाने के लिए उन्होंने सबसे पहले पहल की थी। जिस पर शासन से जिलों में सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने का निर्णय लिया गया था।
यह भी पढ़ें:-UP IAS Transfer: यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, हर्षिता माथुर बनीं रायबरेली की डीएम, देखें लिस्ट
