अनंतनाग में छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए छठे दिन तलाशी अभियान जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के घने जंगलों में छिपे हुए आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए सोमवार को छठे दिन सुरक्षा बलों को तलाश अभियान निरंतर जारी है। अधिकारियों ने कहा कि गडोल कोकेरनागर में कल शाम से किसी भी तरफ से कोई गोलीबारी नहीं हुई है और सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान जारी रखा है। अभी तक इस बीच किसी आतंकवादी के मारे जाने की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

गौरतलब है कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, उनके कंपनी कमांडर, 19 आरआर से मेजर आशीष धोंचक दो शीर्ष सेना अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजामिल भट के शहीद होने और दो अन्य जवान के घायल होने के बाद बुधवार से ऑपरेशन चल रहा है। 

ये भी पढे़ं- यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने ली राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ

 

संबंधित समाचार