Kannauj Accident: कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

कन्नौज में सड़क हादसे में तीन की मौत।

Kannauj Accident: कार ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में तीन की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस

कन्नौज के तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

कन्नौज, अमृत विचार। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में अनियंत्रित ओमनी कार की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना ठठिया के सिसैयनपुर्वा गांव निवासी गोरेलाल 50 पुत्र रतीराम, प्यारेलाल 51 पुत्र राजाराम, अजय 50 पुत्र वंशीलाल एक ही बाइक से सोमवार की सुबह कानपुर के उत्तरीपुरा गांव जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के बाहर भदौसी गांव के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही ओमनी कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए।

ग्रामीणों ने घायलो को एंबुलेंस के जरिए मेडिकल कालेज ले आए। जहां पर डाक्टरों ने गोरेलाल, प्यारेलाल को मृत घोषित कर अजय का उपचार शुरू कर दिया। अजय की हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने उसे कानपुर के लिए रेफर कर दिया।कानपुर जाते समय रास्ते म़े अजय की भी मौत हो गई। मौत की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement