WhatsApp पर कंपनी लेकर आई शानदार अपडेट, अब ग्रुप्स कॉल्स होगी फास्ट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए समय-समय पर नए अपडेट लेकर आता रहता है। अब खबर है कि वॉट्सऐप कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर करने के लिए ऐप में कुछ चेंज कर रहा है। बता दें ये बदलाव 'Calls' टैब में कंपनी कर रही है। 

अभी फिलहाल जब आप कॉल्स टैब में जाते हैं तो आपको कॉल लिंक का ऑप्शन टॉप में दिखाई देता है। लेकिन जल्द कंपनी इसे 'न्यू कॉल' ऑप्शन से बदलने वाली है। वहीं इसके अलावा आप जल्द 31 लोगों को कॉल में ऐड कर पाएंगे। यानि आप कॉलिंग शुरू करते ही एक साथ 31 लोगों को ऐड कर पाएंगे। वर्तमान में आप सिर्फ 15 लोगों को ही शुरुआत में ऐड कर सकते हैं, फिर इस नंबर को 32 तक बड़ा सकते हैं। 

बता दें इस अपडेट की जानकारी वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाएं रखने वाली वेबसाइट wabetainfo ने शेयर की है। ये अपडेट वॉट्सऐप बीटा के  2.23.19.16 में देखा गया है। ऐसे में अगर आप भी वॉट्सऐप के तमाम अपडेट सबसे पहले पाना चाहते हैं तो कंपनी के बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- जेन एक्स ‘मिलेनियल्स’ पेशेवर AI का फायदा उठाने के लिए उत्सुक : रिपोर्ट