मेरठ: झूले की ट्रॉली का टूटा फर्श...20 फीट ऊंचाई से गिरकर तीन युवक गंभीर, नीचे खड़ी दो युवतियां भी चोटिल
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जिंझोखर में तीन युवक झूले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। 20 फीट ऊंचाई पर झूले का फर्श टूटने से गिरे युवकों से नीचे खड़ी दो युवतियां भी चोटिल हो गईं। तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल अभी तीनों युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक दो दिवसीय जाहरवीर मेले में तब हादसा हुआ जब झूले पर करीब 30 लोग सवार थे, जैसे ही झूले की ट्रॉली का फर्श टूटा तीन युवक 20 फीट ऊंचाई से नीचे आ गिरे और नीचे खड़ी दो युवतियां भी चोटिल हो गईं।
यह भी पढ़ें- मेरठ: मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को दबोचा, पूछताछ जारी
