मेरठ: मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे को दबोचा, पूछताछ जारी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। मेरठ में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सनी काकरान के करीबी रवि को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश पर यूपी एसटीएफ ने 50 हजार का इनाम रखा है। आरोपी ने इंचौली में कारोबारी से रंगदारी मांगी थी। एसटीएफ फील्ड यूनिट और इंचौली पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे और 50 हजार के इनामी दौराला निवासी रवि को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। वह सनी काकरान गैंग का सदस्य भी है। उससे पूछताछ की जा रही है।

बता दें एसटीएफ के निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ और इंचौली थाना प्रभारी सूर्यदीप सिंह की टीम के संयुक्त टीम ने उसे थाना इंचौली क्षेत्र से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने के मामले में दबोचा है। उसके पास से एक तमंचा, चार कारतूस, एक खोखा और एक बाइक भी बरामद की है। उस पर डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, रंगदारी मांगने जैसे करीब 10 मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली पुलिस की अभिरक्षा में मेरठ से बंदी फरार , पांच पुलिसकर्मी निलंबित 

 

 

 

संबंधित समाचार