बरेली पुलिस की अभिरक्षा में मेरठ से बंदी फरार , पांच पुलिसकर्मी निलंबित 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली पुलिस की अभिरक्षा में मेरठ मेडिकल कॉलेज से बंदी के फरार होने के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी घुले सुशील ने बताया कि पांच पुलिसकर्मी बरेली जेल से उसे इलाज के लिए बन्दी को मेरठ कॉलेज लेकर गए थे। आरोपी मुख्य आरक्षी खेम सिंह, आरक्षी युसुफ, राहुल कुमार, आकाश और सुधांशु यादव की तैनाती पुलिस लाइन बरेली में है। 

बरेली से इलाज के लिए मेरठ भेजा था। मेरठ में पांचों पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज में निगरानी के बजाय आराम से सोते रहे। जिससे पांचों पुलिसकर्मी उपचार के लिए पुलिस अभिरक्षा में लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज मेरठ के लिए 09 सितंबर को पुलिस लाइन से रवाना कराकर अस्पताल पहुंचे थे। जहां से बंदी सोमवार देर शाम हथकड़ी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। 

जिला कारागार बरेली में निरुद्ध विचाराधीन बंदी आंवला निवासी काले के फरार होने की पुलिस वालों को जब पता चला तो उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की और इसमें नाकाम रहने पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद वहां के चौकी इंचार्ज ने बंदी समेत पांचों पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी बरेली ने मंगलवार देर रात निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिये।

यह भी पढ़ें- बरेली: उधारी के रुपए मांगना पड़ा भारी आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला कर फोड़ा सिर

संबंधित समाचार