अशिक्षा है कई समस्याओं का मूल : डॉ. अनुपम
पूराबाजार/अयोध्या, अमृत विचार । पीडी पांडेय राजपति महाविद्यालय तथा पीडी पाण्डेय इंटर कॉलेज का संयुक्त वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती तथा विश्वकर्मा जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ।
मुख्य अतिथि एमएलसी हरिओम पांडेय के प्रतिनिधि भाजपा नेता डॉ. अनुपम पांडेय व विशिष्ट अतिथि रामबली इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सरोज द्विवेदी ने कहा कि हमारा देश कला, साहित्य और अध्यात्म के क्षेत्र मे आगे रहा है लेकिन हम शिक्षा, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य आदि जैसे मापदंडो मे अभी भी पीछे हैं। कई समस्याओं का मूल अशिक्षा है। महाविद्यालय के संस्थापक राकेश पांडे ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य हर घर-हर युवा को शिक्षा से जोड़ना है। कार्यक्रम को कृषि उप निदेशक डॉ. संजय त्रिपाठी, आलोक तिवारी, प्रधानाचार्य संजीव चतुवेर्दी, अरुण तिवारी, भोपाल सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, उग्रसेन मिश्रा, अनिल तिवारी, बलराम दुबे, हरिशंकर तिवारी, अनिल, मनोज, राधे श्याम तिवारी, अरविंदर कुमार व रंगनाथ पांडेय सहित कई मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : कौशाम्बी : ट्रिपल मर्डर से पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे यूपी के समाज कल्याण मंत्री, मदद का दिया भरोसा
