अमरोहा : शाहपुर गांव में 50 से ज्यादा लोग बुखार की चपेट में, दो की मौत...दहशत में ग्रामीण

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मृतक आन मोहम्मद और अलफिजा का फाइल फोटो

गजरौला (अमरोहा), अमृत विचार। क्षेत्र के शाहपुर उर्फ साहबपुर में बुखार से रविवार की रात छह वर्षीय बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। अभी भी गांव में 50 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। दो लोगों की मौत के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण झोलाछाप से उपचार कराने को मजबूर हैं।

जनपद में बुखार जानलेवा होता जा रहा है। केवल गजरौला क्षेत्र में ही बुखार की चपेट में आकर आठ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सीएचसी में रोजाना बुखार के मरीजों की भीड़ लगी रहती है। तिगरी मार्ग स्थित शाहपुर उर्फ साहबपुर गांव में भी बुखार ने पैर पसार लिए हैं। यहां रहने वाले तारिफ की छह वर्षीया बेटी अलफिजा की रविवार की बुखार से मौत हो गई।

शाहपुर के रहने वाले आन मोहम्मद (45) भी कई दिन से बुखार की चपेट थे। उन्होंने भी रविवार की रात ही दम तोड़ दिया। इसके अलावा सिराजुद्दीन, रियासत, दिल मोहम्मद, होशियारी समेत 50 से अधिक ग्रामीण बुखार से पीड़ित हैं। घरों में ग्लूकोज लगवाकर ग्रामीण झोलाछापों से उपचार कराने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य विभाग अंजान बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बाद भी स्वस्थ्य विभाग की ओर से गांव में मरीजों के उपचार की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौके पर ही मौत

संबंधित समाचार