हल्द्वानी: रेरा के विरोध में 25 सितंबर के बाद महापंचायत का ऐलान

हल्द्वानी: रेरा के विरोध में 25 सितंबर के बाद महापंचायत का ऐलान

हल्द्वानी, अमृत विचार। किसानों का रेरा एक्ट के विरोध में क्रमिक अनशन सोमवार को लगातार 34वें दिन भी जारी है। किसानों ने रेरा के अव्यावहारिक प्रावधानों में संशोधन या शिथिलीकरण होने तक प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी है।

युवा किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसानों का बुद्ध पार्क में धरना प्रदर्शन जारी है। संयोजक ललित जोशी व बलजीत सिंह ने कहा कि बिठौरिया, बमौरी, काठगोदाम, रामपुर रोड, बरेली रोड आदि इलाकों में भी जिला विकास प्राधिकरण लागू है जहां भौगोलिक विषमताएं हैं ऐसे में रेरा के प्रावधान किस तरह लागू होंगे।

आरोप लगाया कि डीडीए लगातार रेरा को लेकर कार्यशाला के आयोजन की बात कर रहा है लेकिन हर बार स्थगित कर देता है। साफ है कि डीडीए और प्रशासन दोनों ही संशय में है कि थोपे गए रेरा के अव्यावहारिक प्रावधान में संशोधन किया जाए। उन्होंने  कहा कि किसान मांग पूरी होने तक पीछे नहीं हटेंगे। जल्द ही मशाल जुलूस व 25 के बाद महापंचायत का ऐलान होगा। इस दौरान अर्जुन बिष्ट, तलविंदर सिंह, आरएस नगरकोटी, परीक्षित मिश्रा, मनोज खुल्बे, बलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

डीडीए ने स्थगित की कार्यशाला
हल्द्वानी, अमृत विचार : जिला विकास प्राधिकरण रेरा एक्ट को लेकर 19 सितंबर को नगर निगम में कार्यशाला का ऐलान किया था इसमें देहरादून से एक्सपर्ट बुलाने कादावा किया जा रहा था। इधर, डीडीए सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि मंडलायुक्त दीपक रावत 19 को मानस खंड परियोजना व कैंची धाम के मास्टर प्लान को लेकर बैठक बुलाई है। इस वजह से कार्यशाला स्थगित की जाती है अब यह कार्यशाला 25 सितंबर को सुबह 11:30 बजे निगम सभागार में होगी।

Post Comment

Comment List

Advertisement