
अयोध्या : निर्माणाधीन नाला व डक्ट बना संकट, घरों से निकलना दूभर
पीडब्लूडी करा रहा है देवकाली तिराहे से रीडगंज ओवरब्रिज तक निर्माण
अयोध्या, अमृत विचार। लोक निर्माण विभाग की ओर से देवकाली तिराहे से रीडगंज ओवरब्रिज तक कराया जा रहा नाले व डक्ट का निर्माण लोगों के लिए संकट बन गया है। सड़क से ढाई फिट ऊंचे निर्माण के चलते लोगों अपने घरों से निकासी दुरूह हो गई है। इतना ही नहीं पीडब्लूडी द्वारा किए जा रहे निर्माण के चलते भविष्य में सड़क के भी प्रभावित होने की आशंका बढ़ गई है।
रीडगंज ओवरब्रिज से देवकाली तिराहे तक दोनों ओर आवास और प्रतिष्ठान इसकी जद में आ गए हैं। ओवरब्रिज से तिराहे तक दोनों तरफ हो रहे निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। बाएं ओर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ के एस मिश्र के आवास का मुख्य प्रवेश द्वार ही बंद हो गया है। बगल के दो प्रतिष्ठानों में में आगे निर्माण की वजह से लोग नाले पर चढ़ कर जाने के लिए मजबूर है। दुकानदार विनीत कुमार ने बताया कि इससे घरों में जलभराव तो होगा ही दुर्घटना की भी संभावना है। दुकानदार सर्वेश सिंह कहते हैं कभी सड़क से इतना ऊंचा नाला देखा ही नहीं, क्या बना रहे हैं ईश्वर जाने। एक प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर महेश ने बताया कि इसकी शिकायत की गई लेकिन निर्माण लगातार जारी है। अधिकतर घरों और दुकानों से निकासी ही बंद हुई जा रही है।
गजब :पीडब्लूडी कर रहा है थ्री इन वन निर्माण
यहां लोक निर्माण विभाग ने गजब का दावा किया है। बताया जा रहा है कि यह केवल नाला ही नहीं डक्ट और फुटपाथ तीनों है। नाला जलनिकासी के लिए, डक्ट सीवर लाइन और फुटपाथ लोगों की आवाजाही के लिए बन रहा है। हास्यास्पद यह कि लोगों ने सड़क से इतना ऊंचा फुटपाथ कहीं देखा ही नहीं। ऐसे में निर्माण पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पार्षद ने डीएम को भेजा शिकायती पत्र
कबीरनगर के पार्षद चंदन सिंह ने इसे लेकर डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि नाला - फुटपाथ ढाई फिट ऊंचा बन रहा है लोगों को निकलने में कठिनाई हो रही है। निरीक्षण का अनुरोध करते हुए पीडब्लूडी को निर्देशित करने की मांग की है।
बोले अधिकारी
नाला - डक्ट - फुटपाथ का निर्माण हो रहा है। ढाई फिट नहीं बल्कि 25 सेंटीमीटर ऊंचा है। हां आवाजाही में दिक्कतें सामने आईं हैं, देखा जा रहा है क्या किया जा सकता है। जो डिजाइन है वही है।
एके तिवारी, सहायक अभियंता, पीडब्लूडी, अयोध्या
ये भी पढ़ें -हरदोई : एक ही रात में तीन जगह चोरी की वारदात, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
Comment List