छत्तीसगढ़: बदमाशों ने बैंक में की लूटपाट, प्रबंधक को किया जख्मी 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बदमाशों ने मंगलवार को एक बैंक में लूटपाट की और उसके प्रबंधक को जख्मी कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बैंक अधिकारियों के मुताबिक, बैंक में करीब सात करोड़ रुपये नकद और डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना था। अभी तक यह जानकारी नहीं मिली है कि बदमाशों ने कितने रुपये और कितना सोना लूटा है।

रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज सुबह करीब नौ बजे शहर के जगतपुर इलाके में स्थित एक्सिस बैंक की एक शाखा में लगभग सात नकाबपोश बदमाश घुस गए। कुमार ने बताया कि बैंक में घुसते ही बदमाशों ने बैंक प्रबंधक के पैर में चाकू मारकर उन्हें घायल कर दिया और थैलों में रुपये भरकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बैंक में लूट हुई तब बैंक के स्ट्रांग रुम में लगभग सात करोड़ रुपये नकद और लगभग डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य का सोना था। 

उन्होंने बताया कि बैंक अधिकारियों से जानकरी ली जा रही है कि बदमाशों ने कितने रुपये और कितना सोना लूटा है। उन्होंने बताया, “पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर में नाकाबंदी कर पड़ोसी राज्य ओडिशा और झारखंड की पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।” 

यह भी पढ़ें- सुगम इलाज के लिए छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार – भूपेश