बहराइच: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। शहर में प्राइवेट कम्पनी में काम कर रहे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, उसका शव झाड़ियों के बीच मिला। परिवार के लोगों ने मृतक की पहचान की। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। अभी तक पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाई नहीं की है।

कोतवाली देहात अंतर्गत हेमरिया गांव निवासी संदीप यादव (26) पुत्र श्यामसुंदर यादव शहर में स्थित एक एजेंसी पर काम करता था। संदीप एजेंसी मालिक का वाहन भी चलाता था। संदीप शनिवार को घर से कम पर जाने की बात कह कर निकाला था, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटा उसका फोन भी नहीं मिल रहा था।

संदीप का शव कोतवाली देहात के हुसैनपुर गांव के निकट झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने परिवार के लोगों को बुलाकर सब की पहचान करवाई। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मृतक की पहचान संदीप के रूप में की। अमृता के भाई कुलदीप यादव का कहना है कि उसके भाई की हत्या मैनेजर द्वारा की गई है या कराई गई है।

उसका कहना है कि मैनेजर और एक लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था इसके बारे में भाई जानता था और लड़की ने सुसाइड लिखकर आत्महत्या कर ली थी, लेकिन पुलिस ने उसे मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। उसी के चलते मैनेजर ने भाई की हत्या कर दी, जिससे कि उसका पल न खुल जाए। इस मामले में कोतवाल मनोज कुमार पांडेय से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

15 दिन पूर्व युवती ने की थी आत्महत्या
जिस स्थान पर संदीप यादव काम करता था इस जगह पर बलरामपुर निवासी 23 वर्षीय लड़की भी काम करती थी। लड़की कोतवाली देहात के बंजारी मोड़ स्थित एक व्यक्ति के यहां किराए के मकान में रहती थी। उसने सुसाइड लिखकर आत्महत्या कर ली साथ ही जिससे प्रेम करती थी, उसके नाम का जिक्र भी किया था। लेकिन मृतक युवती के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई। जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं कि मामले को ठंडा बस्ते में डाल दिया।

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी

संबंधित समाचार