हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिग्री-डिप्लोमा धारी पहुंचो 25 को नैनीताल
On

नैनीताल, अमृत विचार। बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिला सेवायोजन कार्यालय के तत्वावधान में 25 सितंबर को नैनीताल में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा ने बताया कि नैनीताल क्लब में लगने वाले एक दिवसीय रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को सिडकुल पंतनगर, सितारगंज, हरिद्वार व देहरादून के प्रमुख औद्योगिक इकाइयों समेत होटलों व बाहरी राज्यों में स्थापित इकाइयों में रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 से 50 वर्ष के युवा प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिप्लोमा धारी छात्र भाग ले सकते हैं।