बरेली: जिले में बढ़ रहे मलेरिया और डेंगू के मरीज, जिला अस्पताल में बढ़ाए गए बेड

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में लगातार डेंगू और मलेरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। जिसको लेकर जिला अस्पताल ने वार्ड में अतिरिक्त बेडों की व्यवस्था कर रखी है। बरसात के कारण जगह जगह जमा हुआ पानी अब मुसीबत बनने लगा है।

जिस कारण इसमें मलेरिया और डेंगू के मच्छरों के लार्वा पनप रहे हैं, और इसके मच्छर मलेरिया और डेंगू के रोग को फैला रहे हैं। हालांकि जिला अस्पताल में इस रोग से निपटने के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। डेंगू और मलेरिया वार्ड में अतिरिक्त बेड भी बढ़ा दिए गए हैं। 

इस बारे में जानकारी देते हुए एडीएसआईसी डॉ अलका शर्मा ने बताया जिले में डेंगू और मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अस्पताल में बेड बढ़ा दिए गए हैं। जगह-जगह दवा का छिड़काव कराया जा रहा है, साथ ही बेड पर मच्छरदानी आदि लगाई गई हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: बस की टक्कर से छात्र की गई जान, परिवार में मचा कोहराम

 

 

संबंधित समाचार