अयोध्या : लाइक और प्रमोशन के नाम पर फंसाया था और फिर दोगुना करने के नाम पर हड़प लिए थे 15 लाख 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लाइक और प्रमोशन के नाम पर फंसाया था और फिर दोगुना करने के नाम पर हड़प लिए थे 15 लाख 

अयोध्या, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के मुगलपुरा स्थित एक कारोबारी परिवार की महिला अवंतिका जिवानी से चार माह पूर्व हुई ठगी के मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने पीड़िता के खाते में 12 लाख 85 हजार रूपये की रकम वापस कराई है। महिला को पहले यूट्यूब वीडियो को लाइक और प्रमोशन के लिए रकम देकर साइबर ठगों ने झांसे में लिया था और फिर रकम दोगुना करने के नाम पर 15 लाख 10 हजार रूपये ठग लिए थे।  

पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत देकर 2 मई को शिकायत देकर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि 5 मार्च को उसको व्हाट्सअप पर मैसेज आया और यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने तथा इसकी मार्केटिंग प्रमोशन पर 50-50 रूपये मिलने की बात कही गई। बाद में टेलीग्राम ग्रुप स्टार शाइन 3.5 से जोड़ दिया और ग्रुप के कुछ वीडियो पर लाइक और कमेंट करने पर छोटी-मोटी राशि का भुगतान किया। फिर निवेश की रकम दोगुना करने के नाम पर प्राइम मेंबरशिप देकर एसवीआईपी ग्रुप में जोड़ दिया और 15 लाख 10 हजार रूपये का निवेश कराया, लेकिन भुगतान नहीं किया। मूल रकम ही वापस करने की मांग पर और 5 लाख जमा कराने को कहा गया।  

साइबर क्राइम थाने के प्रभारी निरीक्षक आलोक वर्मा ने बताया कि मामले की विवेचना में पुलिस ने फ्रीज कराई गई रकम 12 लाख 85 हजार रूपये पीड़िता के बैंक खाते में वापस कराई गई है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : सर्वे सूची में नाम गायब होने से नहीं मिला आवास

संबंधित समाचार