प्रधानमंत्री मोदी 25 सितंबर को जाएंगे भोपाल, कार्यक्रम को करेंगे संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 सितंबर को भोपाल आएंगे। उनकी भोपाल यात्रा के लिए जारी तैयारियों के संबंध में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी प्राप्त की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जम्बूरी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को संबोधित करने भोपाल पधार रहे हैं। 

मुख्यमंत्री चौहान ने राजकीय विमानतल पर हुई बैठक में कहा कि वर्षा की संभावना को देखते हुए समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए तथा यातायात और पार्किंग व्यवस्था योजनाबद्ध रूप से की जाए। बैठक में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, जन-प्रतिनिधि भगवान दास सबनानी, सुमित पचौरी, भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

ये भी पढ़ें- ओवैसी ने कहा- सरकार चाहती है कि ‘सवर्ण महिलाओं’ का प्रतिनिधित्व बढ़े, ओबीसी और मुस्लिम महिलाओं का नहीं

संबंधित समाचार