कई मुद्दों को लेकर बीजेपी 25 सितंबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा का करेगी घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह संस्थानों को बंद करने, कानून एवं व्यवस्था की स्थिति, ईंधन की कीमतें बढ़ने, राहत वितरण में कथित भाई-भतीजावाद और चुनावी गारंटी लागू न किए जाने को लेकर 25 सितंबर को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी।

भाजपा के प्रदेश प्रमुख राजीव बिंदल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने अभी तक 1,000 से अधिक संस्थानों को बंद कर दिया है और जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत डीजल, बिजली, राशन और तेल की कीमतों में वृद्धि कर महंगाई बढ़ा दी है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आपदा प्रबंधन में भी विफल रही है। बिंदल ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने डीजल की कीमतों में सात रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने दो बार कीमतें बढ़ाकर लोगों पर बोझ डाल दिया है। 

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मानसून सत्र के आखिरी दिन 25 सितंबर को राज्य विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। भाजपा नेता ने कहा कि वे कानून एवं व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, राहत वितरण में भाई-भतीजावाद, महंगाई पर लगाम लगाने में नाकामी और बदले की कार्रवाई के साथ ही संस्थानों को बंद किए जाने जैसे मुद्दों को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

ये भी पढे़ं- 'महिला आरक्षण को लागू किए बिना इसे चुनाव में भुनाने के लिए बेताब हैं प्रधानमंत्री', कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

 

संबंधित समाचार