अयोध्या : प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे 127 सम्प्रदाय के चार हजार प्रमुख संत

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार । राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के लिए देशभर से 127 सम्प्रदाय के चार हजार प्रमुख संत शामिल होंगे। संतों को आमंत्रित करने की रूपरेखा श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक में तैयार की गई। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हर घर दीपक जलाए जाने की योजना को लेकर विहिप प्रत्येक परिवार से संपर्क करेगा। 

ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने कहा कि प्राण-प्रतिष्ठा समारोह अपने व्यापक स्वरूप को प्राप्त करेगा। संपूर्ण राष्ट्र का प्रत्येक घर राममय हो, इसके लिए संपर्क किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर रामभक्त पांच दीपक घर की चौखट पर अवश्य जलाएं और दीपोत्सव मनाएं। 16 से 24 जनवरी के मध्य गर्भगृह में रामलला विराजमान हो जाएंगे। पूजन-उत्सव में हर राज्य की सहभागिता के लिए हर पंथ संप्रदाय और जातियों के संतों से संपर्क आवश्यक है। प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने वाले चार हजार संतों के लिये भोजन और आवास की व्यवस्था की जा रही है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महामंडलेश्वर जितेन्द्रानंद सरस्वती ने बताया कि वह संतों से संपर्क कर रहे हैं। संतो को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। अयोध्या सज और संवार रही है। आज अयोध्या के भी पुनर्निर्माण का काल है। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आसाम, दिल्ली, पंजाब के संत-धर्माचार्य के प्रमुख उपस्थित रहे।

22 और 23 सितंबर को होगी मंदिर निर्माण की निगरानी बैठक

मंदिर निर्माण के कार्य की प्रगति को लेकर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक 22 और 23 सितंबर को होगी। जिसके लिए मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र यहां पहुंच रहे हैं। बीते दिनों हुए निर्माण समिति की बैठक में मंदिर निर्माण कार्य से जुड़े तैयारी को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। जिसके कारण जन्मभूमि पथ पर केनोपी लगाई जाने में हो रही देरी को लेकर दो अधिकारियों पर कार्रवाई भी की गई थी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : अब अपने भी होंगें आपरेशन त्रिनेत्र के दायरे में

संबंधित समाचार