Disney+ Hotstar पर 29 सितंबर को रिलीज होगी Ishwak Singh की फिल्म तुमसे ना हो पाएगा

Disney+ Hotstar पर 29 सितंबर को रिलीज होगी Ishwak Singh की फिल्म तुमसे ना हो पाएगा

मुंबई। अभिनेता इश्‍वाक सिंह की फिल्म तुमसे ना हो पाएगा डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 29 सितंबर पर रिलीज होगी। डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार की आगामी फिल्‍म ‘तुमसे ना हो पाएगा’ दो बेस्‍ट फ्रैंड्स की एक प्रासंगिक और जीवन के सार से भरी कहानी है। 

https://www.instagram.com/p/CxH2eMJIkPh/

यह दोस्‍त अपनी सफलता को खुद तय करना चाहते हैं और समाज की हर आंटी की नुक्‍ता-चीनी का सामना करते हैं! रॉय कपूर फिल्‍म्‍स, आरएसवीपी और स्‍टार स्‍टूडियोज द्वारा अश्विनी अय्यर और नीतेश तिवारी के साथ निर्मित ‘तुमसे ना हो पाएगा’ का निर्देशन अभिषेक सिन्‍हा ने किया है और इसकी स्‍ट्रीमिंग डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर 29 सितंबर 2023 से शुरू होगी। 

इश्‍वाक सिंह ने कहा, मेरे किरदार की मुझे सबसे अच्‍छी लगने वाली बात यह है कि वह मुझे उस वक्‍त में ले जाता है, जब मैं खुद एक्‍टर बनने का अपने बचपन का सपना पूरा करने के लिये संघर्ष कर रहा था। इसमें सिर्फ कॉर्पोरेट जिन्‍दगी का हास्‍य नहीं है, बल्कि व्‍यंग्‍य, मजेदार स्थितियाँ और बेजोड़ प्रासंगिकता भी है। मेरा मतलब है कि हम सभी इसी तरह जिन्‍दगी की खुशियों का अनुभव करते हैं। 

जब मैंने पटकथा पढ़ी, तब वह मुझे बहुत प्रासंगिक लगी, जैसे कि मेरे दोस्‍तों और मेरे बीच की बातचीत। हम इसी तरह एक-दूसरे को तंग करते हैं, खुद पर हंसते हैं और खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं। कई बार ऐसा कुछ होता है, जिसके बारे में आप बहुत कुछ नहीं कर सकते और हंसकर रह जाते हैं। इन सभी बातों में हास्‍य होता है। मुझे सचमुच इसमें मजा आया, क्‍योंकि यह स्थितियाँ मेरे दोस्‍तों के साथ मेरे हालातों से काफी मिलती-जुलती थीं। 

ये भी पढ़ें:- Sony Entertainment Television नए शो काव्या - एक जज़्बा, एक जुनून में नजर आएंगी सुंबुल तौकीर, बनेंगी आईएएस अधिकारी

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

गोगामेड़ी हत्याकांड: हत्यारों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद सुखदेव सिंह की पत्नी ने धरना किया समाप्त
मुरादाबाद: सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या से क्षत्रिय समाज में आक्रोश, बोले- आरोपियों का हो एनकाउंटर
बरेली: बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहनों में मानकों का रखें ख्याल- डीएम
लखनऊ: होमगार्ड स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन, बोले कारागार मंत्री- बखूबी ड्यूटी निभा रहे जवान
अयोध्या: राम मंदिर उद्घाटन को तैयार, मस्जिद-ए-अयोध्या का अभी नक्शा ही नहीं, जानिये कहां फंसा हैं पेच?
बरेली: नन्हें लंगड़ा पर पिट एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे

Advertisement