श्री सम्मान से नवाजे गये बांदा के लाल प्रो.रामनारायण, तमाम अलंकरणों से सम्मानित किए जा चुके प्रो.द्विवेदी

श्री सम्मान से बांदा के लाल प्रो.रामनारायण नवाजे गये।

श्री सम्मान से नवाजे गये बांदा के लाल प्रो.रामनारायण, तमाम अलंकरणों से सम्मानित किए जा चुके प्रो.द्विवेदी

श्री सम्मान से बांदा के लाल प्रो.रामनारायण नवाजे गये। तमाम अलंकरणों से प्रो.द्विवेदी सम्मानित किए जा चुके।

बांदा ,अमृत विचार। जम्मू कश्मीर श्रीकाशी विद्वत परिषद के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बांदा के लाल एवं बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के व्याकरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.रामनारायण द्विवेदी को वैयाकरण-श्री सम्मान से नवाजा गया। प्रो.द्विवेदी पूरे देश में अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ रहे हैं और तमाम अलंकरणों से सम्मानित किए जा चुके हैं। बता दें कि प्रो.द्विवेदी श्रीकाशी विद्वत परिषद के महामंत्री भी हैं। 

समारोह के मुख्य अतिथि रहे जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो.द्विवेदी को शास्त्रार्थ परंपरा को जीवंत रखने और सनातन संस्कृति के लिए उनके योगदान को लेकर कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने अमृत काल को भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का काल बताया। कहा कि पूरी दुनिया भारत की ओर आशा की नजरों से देख रही है।

बांदा से सटे हुए केन नदी के तट पर स्थित अछरौंड़ गांव में जन्मे प्रो.द्विवेदी पूरे देश में अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ रहे हैं और तमाम अलंकरणों से सम्मानित किए जा चुके हैं। उन्हें जम्मू कश्मीर में वैयाकरण श्री सम्मान मिलने की खबर से जनपद के लोग खुशी से झूम उठे और प्रो.द्विवेदी के सम्मानित होने पर खुद को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। समारोह में संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो.दिनेश गर्ग को धर्मरत्न और बीएचयू के प्रो.विनय पांडेय को दैवज्ञ भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Post Comment

Comment List

Advertisement