रामनगर: अस्पताल की बदहाल सुविधाओं के खिलाफ लोगों का फूटा गुस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। गुरुवार को रामनगर के सरकारी अस्पताल की बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। उन्होंने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक के खिलाफ भी नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया।

पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी के नेतृत्व में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में पंचायत एवं नगर पालिका के प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनता ने भी सहभागिता निभाई।

लोगों का आरोप है कि रामनगर के इस अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के मकसद से प्रदेश सरकार द्वारा कुछ वर्ष पूर्व अस्पताल को पीपीपी मोड पर दिया गया था लेकिन जब से यह अस्पताल पीपीपी मोड पर गया है तब से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है। जनता को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है या कई मासूम व गरीब लोग उपचार के अभाव में अपनी जान गवा रहे हैं।

पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुके हैं लेकिन प्रदेश सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूरी तरह खामोश है। उन्होंने कहा कि जहां एक और यहां स्टाफ द्वारा मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ अभद्रता की जा रही है तो वही उपचार के लिए आने वाले मरीजों को उपचार न देकर उन्हें रेफर किया जा रहा है तथा डिलीवरी के दौरान भी स्टाफ द्वारा अवैध वसूली की जा रही है उन्होंने कहा कि अब यह सब कुछ सहन नहीं किया जाएगा यदि इस अस्पताल को सरकार ने शीघ्र नहीं हटाया तो उग्र आंदोलन जनता के साथ मिलकर किया जाएगा। 

इस दौरान संजय नेगी पूर्व ब्लाक प्रमुख,तनुज दुर्गापाल सभासद, इंद्र लाल जी पूर्व ग्राम प्रधान,सुमित लोहनी जिला अध्यक्ष यूथ कांग्रेस,महावीर सिंह रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य,धीरू चौहान क्षेत्र पंचायत सदस्य, कैलाश क्षेत्र पंचायत सदस्य,राहुल कांडपाल क्षेत्र पंचायत सदस्य, मुन्ना राणा क्षेत्र पंचायत सदस्य, हेमा बिष्ट ग्राम प्रधान, श्याम बिष्ट ग्राम प्रधान, शिल्पेंद्र बंसल सभासद,मोहम्मद उस्मान सभासद,मनोवर हुसैन सभासद,रामपाल ग्राम प्रधान मलधन,अमित कुमार यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष,युसूफ कुरैशी टेंपो अध्यक्ष,फैजल हक प्रदेश प्रवक्ता युवा कांग्रेस, जमील अहमद,शेख सलीम,जुल्फिकार (जुल्फी), ललित कालाकोटी चेतन पंत,अनुभव बिष्ट,जयपाल रावत, तरनजीत वालिया,जीवन सिंह अधिकारी, तेजेश्वर घुगत्याल मौजूद रहे

संबंधित समाचार