UP International Trade Show : दुनिया भर से आये कारोबारी बोले - योगी राज में हुआ UP का कायाकल्प 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतम बुद्ध नगर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगुवाई में यूपी का चौतरफा विकास हो रहा है। कभी बदतर कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार के लिए बदनाम यूपी आज सुशासन के लिए जाना जाता है। यूपी में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर हो चुकी है। इतना ही नहीं प्रदेश में हाइवे और सड़कों का जाल बिछ चुका है। यही, कारण है कि विदेशी निवेशक योगी राज में सात समुंदर पार से निवेश के लिए आ रहे हैं। जिसकी तस्वीर ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर और मार्ट में आज देखने को मिली। यहां शुरू हुए यूपी इंरनेशनल ट्रेड शो में रोमानिया समेत कई अन्य देशों के कारोबारी पहुंचे। विदेशी कारोबारियों ने ट्रेड शो के आयोजन की जमकर सराहना की। 

रोमानिया के कारोबारी टिओडोर क्यूरिया ने यूपी के उद्यमियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भारत में इस तरह के ट्रेड शो में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कंस्ट्रक्शन का कारोबार करते हैं और शो में कारोबार की संभावना तलाशने आए हैं। वहीं रोमानिया की ही कारोबारी रसवन पॉप ने कहा कि योगी सरकार कारोबार को बढ़ावा देने के लिए बेहतर कदम उठा रही है। इसके अलावा इंदौर से एक साथ 15 कारोबारी ट्रेड शो में शामिल होने पहुंचे। इंदौर से आये कारोबारियों ने कहा कि यूपी अब एक ब्रांड बन चुका है। कुल मिलाकर योगी की तारीफ करते कारोबारी नहीं थक रहे थे। ट्वॉय बैग खिलौना कंपनी चलाने वाले अंकित लाल ने कहा कि पूर्व की सरकारों की तुलना में योगी सरकार बहुत काम कर रही है।

ये भी पढ़ें -महोबा में मृत युवती के परिजनों ने जाम किया कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार