बरेली: मीरगंज पुलिस का खेल...थाने में बदल दी हादसे के बाद सीज ट्रॉली, जानें मामला
दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने सीज की थी लकड़ी भरी ट्रैक्टर ट्रॉली
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज क्षेत्र में 14 जून को लकड़ी से भरे ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ट्रैक्टर ट्राॅली को सीज कर थाने में खड़ा करा दिया था लेकिन कुछ समय बाद लकड़ी तस्करों से साठगांठ कर लकड़ी से भरी ट्राली को बदल कर पुरानी ट्राली थाने में खड़ी कर दी गई। मामले की मुख्यमंत्री, डीजीपी समेत एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

गांव वालों की ओर से की गई सामूहिक शिकायत में बताया गया कि मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बहरौली दाना निवासी सुभाष चंद्र और राजेश कुमार 14 जून को बाइक से गांव डुरहरी से घर आ रहे थे। बहरौली से पहले पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो गलत दिशा में लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली तेज रफ्तार में चालक लेकर आ रहा था।
उसने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर ट्रैक्टर ट्राॅली कब्जे में लेकर सीज कर दी।
गांव वालों के मुताबिक हादसे के बाद पुलिस ने जिस ट्रैक्टर ट्रॉली काे सीज किया था उसमें लकड़ी भरी हुई थी लेकिन कुछ समय बीतने के बाद पुलिस ने ट्राॅली को बदल दिया और उसके स्थान पर खाली ट्रॉली खड़ी कर दी। ग्रामिणों ने शिकायत के साथ सीज किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली और मौजूदा समय की फोटो भी दिए हैं। आरोप है कि अब पुलिस ट्रैक्टर बदलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए तस्करों और पुलिस के बीच साठगांठ चल रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मयूर वन चेतना की सूरत बदलना शुरू, भव्य होगा द्वार
