बरेली: मयूर वन चेतना की सूरत बदलना शुरू, भव्य होगा द्वार
छह करोड़ रुपये की लागत होगा सौंदर्यीकरण, हरियाली के बीच जल्द बनेगा नया पिकनिक स्पॉट
बरेली, अमृत विचार। मयूर वन चेतना की सूरत बदलने का काम बीडीए ने शुरू करा दिया है। शुरुआती चरण में बाउंड्रीवॉल का कार्य किया जा रहा था। वहीं अब इसका मुख्य द्वार बनाने का काम भी शुरू हो चुका है। पहले के मुकाबले मयूर वन चेतना का द्वार काफी भव्य होगा। अधिकारियों का कहना है कि ये दोनों काम होने के बाद मयूर वन चेतना को अंदर से संवारने का काम शुरू होगा।
वन संरक्षक विजय सिंह ने बताया कि बाउंड्रीवॉल और द्वार का काम होने के बाद इसके अंदर तुलसी, नीम, एलोवेरा, आंवला समेत करीब 42 प्रजातियों के औषधीय पौधे, बच्चों के लिए झूले, वाटर फाॅल, फेसिंग लगाई जाएगी। साथ ही सड़कों की मरम्मत होगी। इसके अलावा केंद्र में हर्बल गार्डन बनाकर इसे आकर्षक बनाने की तैयारी की जा रही है।
इस कार्य के लिए बीते दिनों करीब छह करोड़ के बजट को मंजूरी मिली थी। वन विभाग और बीडीए की मदद से कार्य कराए जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट वन मंत्री डाॅ. अरुण कुमार की प्राथमिकता में शामिल है। इसका कायाकल्प करने की कवायद लगभग एक साल से चल रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: दुबई के होटल में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.60 लाख ठगे, FIR
