बरेली: दुबई के होटल में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.60 लाख ठगे, FIR

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गोंडा के दो जालसाजों के खिलाफ किला पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। गोंडा के जालसाजों ने दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर बरेली के दो युवकों से 1.60 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत पर किला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

किला क्षेत्र के बाकरगंज निवासी हसीन मियां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि गोंडा के बेलसर रगड़गंज बाजार निवासी अहमद रजा सय्यद अली और नौसाद ने दुबई के एक होटल में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। बताया कि प्रति व्यक्ति को 80 हजार रुपये देने होंगे।

हसीन मियां ने बताया कि वह दोनों के झांसे में आ गया। जब उन्होंने बेटे तनवीर व साले अब्दुल हसीब से बात की तो दोनों दुबई में नौकरी करने को तैयार हो गए। इसके बाद उन्होंने अहमद रजा सय्यद अली और नौसाद को बेटे और साले के 1.60 लाख रुपये दे दिए। कई दिन तक दोनों आरोपी झूठा आश्वासन देते रहे। बाद में दोनों ने मोबाइल बंद कर लिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: आश्वासनों से जनता परेशान: बरेली में जनप्रतिनिधियों से नाराज जनता ने सड़क पर लगाए बैनर

संबंधित समाचार