ऋषिकेश: Resort में चल रहा था Casino, Dancer लगा रहीं थीं ठुमके, सिपाही भी कर रहा था शाम धुंआ-धुंआ...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

ऋषिकेश, अमृत विचार। यहां  लक्ष्मणझूला इलाके में मौजूद नीरज फॉरेस्ट रिजॉर्ट में अवैध तरीके से कैसीनो चलाया जा रहा था। देर रात पुलिस ने यहां छापा मारा तो 27 लोग दबोच लिए गए जिनमें एक पुलिस का सिपाही भी मौजूद था।

बीती  देर रात अवैध कैसीनो संचालन की खबर मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व सीओ श्रीनगर के नेतृत्व में बनाई टीम ने रिसोर्ट में छापा मारा तो  यहां भारी मात्रा में कैसिनो चिप्स, ताश की गड्डियां, कैश, मोबाइल बरामद हुए। एक सिपाही भी इस दौरान वहां पकड़ा गया।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि ऋषिकेश के चर्चित कथित मिर्गी रोग विशेषज्ञ के पौड़ी जनपद में गंगा भोगपुर स्थित नीरज फॉरेस्ट रिसार्ट में छापे की कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते पुलिस का एक सिपाही भी गिरफ्तार हुआ है। बताया कि विनीत नाम का यह सिपाही ऋषिकेश में तैनात है।

अन्य लोगों की तरह इसके खिलाफ भी संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। संबंध जनपद के पुलिस अधिकारियों को उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की संस्तुति की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके से करीब 12 लग्जरी कर भी बरामद हुई हैं। जिन्हें सीज कर दिया गया है। पुलिस की यह कार्रवाई आज सुबह करीब 2:00 बजे की गई।

संबंधित समाचार