हल्द्वानी: स्मैक तस्करी कर रहा था बरेली में तैनात कांस्टेबल , एक किलो से अधिक स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल पुलिस और SOG की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने अब तक नशे के इतिहास में सबसे बड़ी खेप  बरामद की है। पुलिस ने तीन बड़े तस्करों के साथ एक किलोग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है, बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं इन तीनों तस्करों के पास से एक किलो 75 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी मोरपाल, अर्जुन पांडे और रविंद्र सिंह को पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।

 एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने खुलासा करते हुए बताया कि जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है इतनी बड़ी मात्रा में स्मैक अब तक नहीं बरामद की गई थी। एसओजी और लालकुआं कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ यह बड़ी कामयाबी हासिल की है मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने एक बाइक सवार की तलाशी ली जहां बाइक में तीन लोग सवार थे, पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो वह भागने लगे।

इस बीच तीनों को पुलिस ने पकड़ा और तलाशी ली तो तीनों के पास से 1 किलो से अधिक स्मैक बरामद की गई अंतराष्ट्रीय बाजार में इस समय की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया एक आरोपी बरेली जिले में पुलिस विभाग में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त है तथा उच्चाधिकारियों से अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

संबंधित समाचार