स्वीडन के पब में गोलीबारी, दो लोगों की मौत दो अन्य घायल : Sweden Police

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

स्टॉकहोम। स्वीडन के सैंडविकेन में स्थित एक बार में हुयी गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये । पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि स्टॉकहोम से करीब 162 किलोमीटर दूर सैंडविकेन के पब में बृहस्पतिवार की देर रात गोलीबारी हुयी । इसमें कहा गया है कि मरने वालों में एक बुजुर्ग और एक युवा शामिल है।

 पुलिस प्रवक्ता मैग्नस जैन्सन क्लारिन ने स्वीडन की समाचार एजेंसी टीटी को बताया कि हमें ऐसी आशंका है कि एक व्यक्ति को निशाना बनाया गया था और बाकी तीन अन्य लोग विभिन्न कारणों से मौके पर मौजूद थे लेकिन उनका इससे कुछ लेना देना नहीं था। क्लारिन ने कहा कि मारे गये लोगों में से एक हमलावरों के निशाने पर था।

 पुलिस ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है । उन्होंने बताया कि इस बात का अब तक पता नहीं चल सका है कि दो अन्य लोग पब के कर्मचारी थे या कोई और । इस साल अब तक देश में गोलीबारी की 261 घटनायें हो चुकी हैं जिनमें 36 लोग मारे गए हैं जबकि 73 अन्य जख्मी हुए हैं । 

ये भी पढ़ें:- OMG! सोशल मीडिया पर 70 साल की 'दादी' को दिल दे बैठा 35 साल का लड़का, रचाई शादी

संबंधित समाचार