बहराइच : पीएम आवास योजना के 40 अपात्र लाभार्थियों पर केस
बहराइच, अमृत विचार। जिले में प्रधानमंत्री आवास पत्र को बांट दिया गया था। इसका खुलासा लखनऊ से हुई जांच में हुआ। जिस पर पत्रों से 439 करोड़ रुपए की वसूली हुई साथ ही जिले के विभिन्न थानों में 40 अपात्र लाभार्थी के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। सभी केस क्षेत्रीय अधिकारियों ने दर्ज कराया है।
प्रदेश में बहराइच जनपद अपात्र लाभार्थियों को आवास देने में पहले स्थान पर है। इसका खुलासा लखनऊ में हुई जांच के द्वारा हुआ है। वर्ष 2017 से 2022-23 तक 816 ऐसे अपात्र लाभार्थी हैं। जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लिया है। इनमें आधे से अधिक लोगों ने आवास का निर्माण भी करवा लिया है। इसका खुलासा होने पर जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। परियोजना निदेशक राजकुमार ने बताया कि सभी अपात्र लाभार्थियों से 4.39 करोड़ रुपए की वसूली हो गई है।
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है जो भी अपात्र हैं उनके विरुद्ध अलग-अलग थानों में क्षेत्रीय अधिकारियों ने 40 मामले में केस दर्ज कराया है। डीएम ने बताया कि ऐसे मामले की दोबारा पुनरावृत्त न हो, इसके लिए परियोजना निदेशक को जिम्मेदारी दी गई है। मालूम हो कि ऑनलाइन आवेदन और स्वीकृति के बाद हुए जांच में घोटाला का खुलासा हुआ है। अगर ऑनलाइन आवास आवंटन न किया गया होता तो शायद पता भी न चलता।
सभी ब्लॉक में बांटे गए पीएम आवास
जिले के 14 विकास खंड में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों की मिलीभगत से अपात्रों को जमकर आवास बांटा गया है। ऐसा कोई विकास खंड जिले का नहीं है, जिस ब्लॉक में किसी अपात्र लाभार्थी को प्रधानमंत्री आवास न दिया गया हो।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : लोहिया संस्थान में वेतन कटौती से परेशान कर्मचारी, फर्म को जारी हुई नोटिस
