आगरा : ध्वस्तीकरण को सत्संगियों ने दी चुनौती, प्रशासन के साथ हुई हल्की झड़प - पुलिस ने 6 को लिया हिरासत में
आगरा, अमृत विचार। दयालबाग क्षेत्र के जगनपुर मौजा में प्रशासन की ध्वस्तीकरण कार्रवाई को सत्संगियों ने खुली चुनौती दे डाली है। प्रशासन के ध्वस्तीकरण कार्रवाई को रोकते हुए बड़ी तादाद में सत्संगी जगनपुर मौज पर इकट्ठे हो गए । सत्संगियों ने प्रशासन द्वारा तोड़े गए गेटों को फिर से लगा दिया। इस दौरान पुलिस और सत्संगियों के बीच हल्की झड़प हुई, 6 सत्संगियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
सदर तहसील के एसडीएम परीक्षित खटाना और डीसीपी सूरज राय की मौजूदगी में शनिवार सुबह 7:00 बजे से ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई थी और सुबह 10:00 बजे आक्रमण हटाना शुरू कर दिया गया। प्रशासन की कार्रवाई की खबर के बाद बड़ी तादाद में सत्संगी मौके पर पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे। एसडीएम परीक्षित खटाना ने मौके पर पहुंचे सत्संगियों को हिदायत दी और कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि आपको अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन की समय सीमा दी गई थी लेकिन इसे नहीं हटाया गया। लिहाजा प्रशासन अपनी कार्रवाई कर रहा है। जब सत्संगियों ने प्रशासन को चुनौती दी तो प्रशासन ने विरोध को दर किनार करते हुए दोबारा लगाए गए गेट फिर से ध्वस्त कर दिया।
ये भी पढ़ें -आगरा: राधा स्वामी सत्संग सभा के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, प्रशासन ने मुक्त कराई सरकारी जमीन, PAC तैनात
