अयोध्या : अटल आवासीय विद्यालय का पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण
अयोध्या, अमृत विचार। जिले के रुदौली स्थित अमराई गांव में बने अटल आवासीय विद्यालय का शनिवार को लोकार्पण हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जनपद सहित प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का वर्चुअली लोर्कापण किया। इस अवसर पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक रुदौली रामचंद्र यादव, मंडलायुक्त गौरव दयाल, जिलाधिकारी नितीश कुमार के अलावा उपश्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी, एडीएम अंशुमान सिंह, चेयरमैन शीतला प्रसाद सहित कई मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अयोध्या : तमसा के बढ़े जलस्तर में समाई सैकड़ों एकड़ की फसल, बनाया जा रहा है रपटा पुल
