बरेली: गाजियाबाद जा रहे शख्स की संदिग्ध हालात में मौत, हार्ट अटैक की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली। अलीगंज थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स की उस वक्त मौत हो गई, जब वह रोजी-रोटी कमाने के लिए घर से गाजियाबाद के लिए निकला था। इस दौरान रास्ते में उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। जिसका सोशल मीडिया से वीडियो मिलने के बाद शिनाख्त के आधार पर पुलिस ने मृतक की बहन को अवगत कराया। जहां से मृतक के परिवारी जनों की सूचना मिली। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें- बरेली: शहीद एक्सप्रेस में जीआरपी मुख्य आरक्षी की पिस्टल चोरी

जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से बरेली जनपद में अलीगंज कस्बा का रहने वाला 37 वर्षीय विजय पाल गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद थाना क्षेत्र में रहकर फलों का ठेला लगाता था। जिससे होने वाली कमाई से वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। विजय पाल कुछ दिन पहले ही अपने घर अलीगंज आया था। लेकिन गाजियाबाद वापस जाते वक्त उसे बस नहीं मिली। 

बताया जा रहा है कि इस दौरान रास्ते में हार्टअटैक से उसकी मौत हो गई। जिसकी वीडियो के साथ किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मृतक की शिनाख्त करके उसकी बहन को घटना से अवगत कराया। जिसने अपने मायके वालों को घटना की जानकारी थी, जहां खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई के मुताबिक वह शादीशुदा था, जिसकी तीन बेटियां हैं।

यह भी पढ़ें- सुकन्या समृद्धि योजना पर बरेली कॉलेज की शिक्षिका करेंगी शोध

संबंधित समाचार