शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

शाहजहांपुर, अमृत विचार। हाईवे पर फ्लाई ओवरब्रिज पर हुलासनगर गांव के सामने सोमवार दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। दो युवकों को कटरा सीएचसी पर लाया गया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर तीसरे घायल हो बरेली भेजा गया।

उसकी रास्ते में मौत हो गई। तीनों फरीदपुर से तिलहर आ रहे थे, तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। बरेली जिले के फरीदपुर थाना के मोहल्ला परा निवासी 22 रोहित सक्सेना पुत्र राम बहादुर सक्सेना की बहन अनीता तिलहर कस्बा में रहती है।

उसके बहनोई अतुल सक्सेना बीमार थे। रोहित मोहल्ले के दोस्त 17 वर्षीय लकी सागर पुत्र अमरपाल सागर तथा 25 वर्षीय अवनीश उर्फ छोटू पुत्र बाबूराम के साथ बाइक से सोमवार दिन में साढ़े तीन बजे तिलहर आ रहे थे। रोहित को अपनी बहन के यहां कुछ काम था। कटरा थाना क्षेत्र में हाइवे पर फ्लाई ओवरब्रिज पर हुलासनगरा गांव के सामने अज्ञात वाहन ने साइड से बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग बाइक से उछल कर डिवाइड के पास गिरे।

चालक वाहन लेकर भाग गया। इस दौरान राहगीरों की भीड़ लग गयी। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ तिलहर प्रियांक जैन तथा कटरा थाना प्रभारी पवन कुमार पांडेय सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने  घायल लकी सागर तथा रोहित सक्सेना को सीएचसी कटरा भेजा। जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीसरे घायल अवनीश को बरेली भेजा गया। उसकी बरेली ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। दोनों मृतक रोहित व लकी सागर के परिवार वाले देर शाम कटरा थाने पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक अवनीश का पोस्टमार्टम बरेली में होगा। उन्होंने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चोरी करने के इरादे से असिस्टेंट प्रोफेसर के घर घुसे थे शहबाज और शहरोज, जानिए मामला

Post Comment

Comment List