शाहजहांपुर: पूर्ति विभाग ने पकड़े 6231 फर्जी राशन उपभोक्ता, कटेगा राशन
शाहजहांपुर, अमृत विचार। राशन कार्ड से आधार नंबर लिंक होने के बाद पूर्ति विभाग ने दो जगह से राशन लेने वाले 6231 उपभोक्ता पकड़े हैं। इसमें से 1580 का राशन कार्ड निरस्त कर दिया है।
जबकि चार हजार 251 लाभार्थियों के राशन यूनिट को बहाल रखा गया है। हालांकि दूसरी जगह के राशन कार्ड में जुड़े इनके नाम को कटवा दिया जाएगा। तमाम अन्य राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई चल रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत प्रति माह गरीब परिवार को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है।
कोविड संक्रमण काल में सरकार ने राशन कार्ड बनाने के नियमों को शिथिल कर पात्रों को लाभान्वित करने की कोशिश की। जिले में परिवार के नाम बने कार्ड में नाम शामिल होने के बावजूद दूसरे प्रांत में भी राशन कार्ड बनवाकर राशन लेने का मामला आया है। इसके बाद जिला पूर्ति कार्यालय ने राशन कार्ड लिंक करते समय सभी राशन कार्डों की जांच शुरू की।
इस दौरान पता चला कि तमाम ऐसे लोगों के नाम पर राशन लिया जा रहा है जो लोग अब यहां रह ही नहीं रहे हैं। उन्होंने अपना राशन कार्ड अन्य स्थान पर बनवा लिया है और वहां से राशन ले रहे हैं। इसके बाद भी उनके परिजन यहां से राशन ले रहे हैं जबकि नियमानुसार ऐसा नहीं किया जा सकता है। जांच में एक के बाद एक कुल छह हजार 231 फर्जी यूनिट पकड़ में आई।
खुलासा होने के बाद इनकी यूनिट रद करने (राशन कार्ड से नाम काटने) की प्रक्रिया शुरू की गई। अब तक की जांच में इप्लीकेट/बोगस राशन कार्डधारकों का सत्यापन किया। सत्यापन में 6231 यूनिट फर्जी पाई हैं।
इनमें से 1580 लोग ऐसे हैं, जो दूसरे प्रदेशों में बस चुके हैं। ऐसे लोगों के यूनिट यहां से काट दिए गए हैं। जबकि चार हजार 651 लोग ऐसे हैं जो दूसरे जगह से आकर यहां बस गए हैं। ऐसे लोगों की यूनिट को जिले में रखा गया है। इन्हें यहीं राशन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: चोरी करने के इरादे से असिस्टेंट प्रोफेसर के घर घुसे थे शहबाज और शहरोज, जानिए मामला
