बरेली: प्रेमिका के साथ प्रेमी को पकड़ कर पीटा, फिर कराई शादी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। सिरौली क्षेत्र के बारीखेड़ा गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को परिजनों ने पकड़ लिया। जिसके बाद उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद पूरे गांव में उसे घुमाया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ये भी पढ़ें : बरेली: बुलडोजर चलाना है तो मेरे घर पर चलाओ, मैं डरने वाला नहीं हूं- अजय राय

हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया। इसके बाद मंदिर में प्रेमी युगल की शादी कराई गई। युवक का एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शनिवार देर रात युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा।

रविवार सुबह प्रेमिका के परिजनों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की। युवक को पीटते हुए गांव में घुमाया गया। इस दौरान किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने प्रेमी युगल को उनके हवाले कर दिया। चौकी में दोनों पक्षों में कई घंटे तक पंचायत होती रही और बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों में समझौता हो गया। प्रेमी युगल के बालिग होने से उनकी सहमति से दोनों की एक मंदिर में शादी करा दी गई। देर शाम प्रेमिका दुल्हन बनकर प्रेमी के घर चली गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: सौतेले चाचा ने भतीजी के पेट में मारी लात, मौके पर मौत, आरोपी फरार


संबंधित समाचार