Asian Games Hangzhou 2023 : सेलिंग में नेहा ठाकुर ने जीता रजत पदक, इबाद को मिला कांस्य...भारत के 2 गोल्ड समेत हुए कुल 13 मेडल
निंगबो (चीन)। भारतीय सेलर (पाल नाविक) नेहा ठाकुर ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर मंगलवार को भारत के पदक का खाता खोला। 17 वर्ष नेहा ठाकुर देवास जिले (एमपी) के अमलताज गांव की रहने वाली हैं। वहीं इबाद अली ने सेलिंंग (RS:X) में कांस्य पदक जीता। भारत ने अब तक दो गोल्ड समेत 13 पदक जीते हैं।
🥈🌊 Sailing Success!
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
Neha Thakur, representing India in the Girl's Dinghy - ILCA 4 category, secured the SILVER MEDAL at the #AsianGames2022 after 11 races⛵
This is India's 1️⃣st medal in Sailing🤩👍
Her consistent performance throughout the competition has earned her a… pic.twitter.com/0ybargTEXI
‘नेशनल सेलिंग स्कूल’ भोपाल की एक उभरती हुई खिलाड़ी नेहा का अभियान कुल 32 अंक के साथ खत्म हुआ। उनका नेट स्कोर हालांकि 27 अंक रहा जिससे वह थाईलैंड की स्वर्ण पदक विजेता नोपासोर्न खुनबूनजान के बाद दूसरे स्थान पर रहीं। इस स्पर्धा का कांस्य सिंगापुर की कीरा मैरी कार्लाइल के नाम रहा, जिनका नेट स्कोर 28 था। पाल नौकायन (सेलिंग) में खिलाड़ियों के सबसे खराब स्कोर को पूरे रेस के स्कोर से घटाकर नेट स्कोर का आकलन किया जाता है। सबसे कम नेट स्कोर वाला खिलाड़ी विजेता बनता है। लड़कियों की डिंगी आईएलसीए-4 कुल 11 रेस की स्पर्धा थी। इसमें नेहा ने कुल 32 अंक हासिल किये। इस दौरान पांचवें रेस में उनका प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इस रेस में नेहा को पांच अंक मिले थे। कुल 32 अंक में से इस पांच अंक को घटाकर उसका नेट स्कोर 27 अंक रहा।
भारत के इबाद अली ने एशियाई खेलों की पाल नौकायन (सेलिंग) स्पर्धा में पुरूषों के विंडसर्फर आरएस एक्स वर्ग में कांस्य पदक जीता।
🇮🇳's Eabad Ali has set sail to success at the #AsianGames2022!🥉⛵
— SAI Media (@Media_SAI) September 26, 2023
He's won a BRONZE MEDAL in the RS:X Men category, showcasing his remarkable windsurfing skills. Let's celebrate this incredible achievement and the winds of victory in his favor! 🏆🇮🇳
Kudos, Champ!!… pic.twitter.com/NbIHGwGGog
भारत ने दो गोल्ड समेत अब तक 12 पदक जीते
- मेहुली घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल- 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): सिल्वर
- अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, मेन्स लाइटवेट डबल स्कल्स (रोइंग): सिल्वर
- बाबू लाल और लेख राम, मेन्स कॉक्सलेस डबल्स- (रोइंग): कांस्य
- मेन्स कॉक्स्ड 8 टीम- (रोइंग): सिल्वर
- रमिता जिंदल- वूमेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (निशानेबाजी): गोल्ड
- आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग): ब्रॉन्ज
- परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग): ब्रॉन्ज
- ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग): ब्रॉन्ज
- महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
- नेहा ठाकुर सेलिंग (डिंगी - ILCA4 इवेंट): सिल्वर
- इबाद अली ने सेलिंंग (RS:X) में कांस्य पदक जीता
भवानी देवी तलवारबाजी में पदक चूकीं
भारत की स्टार तलवारबाज भवानी देवी मंगलवार को महिलाओं की साबरे स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीन की शाओ याकी से हारकर एशियाई खेल 2023 में देश के लिए तलवारबाजी में पहला पदक जीतने से चूक गईं। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज हांगझोऊ डियानज़ी यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम में हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भावनी दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी चीन की शाओ से 7-15 से हार गईं।
रोमांचक मुकाबले के बाद पदक से चूकी दिव्यांश और रमिता की जोड़ी
भारत के दिव्यांश पंवार और रमिता जिंदल की जोड़ी एशियाई खेलों की दस मीटर एयर राइफल मिश्रित स्पर्धा में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गई। दक्षिण कोरिया ने कड़े मुकाबले के बाद कांस्य पदक जीता। पार्क हाजुन और ली यूंसियो की कोरियाई जोड़ी ने 20 . 18 से जीत दर्ज की। दस मीटर एयर राइफल टीम में रजत और व्यक्तिगत वर्ग में कांस्य जीतने वाली रमिता ने बेहतर प्रदर्शन किया और चार बार 10 . 8 स्कोर किया।
ये भी पढ़ें : Asian Games 2023: भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16.1 से हराया
Comment List