हरदोई: छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

हरदोई: छेड़छाड़ से आहत किशोरी ने फंदा लगाकर की आत्महत्या की कोशिश

हरदोई। गणेश विसर्जन शोभा यात्रा में शामिल किशोरी के साथ शोहदे ने छेड़छाड़ कर दी, इस तरह की हरकत करते देख लिए जाने पर भीड़ ने पकड़ कर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया था। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस ने शोहदे को बरी भी कर दिया। शोहदे की हरकत से शर्मसार हुई किशोरी ने घर के अंदर फंदा लगा कर आत्महत्या की कोशिश की, ऐसा करते हुए देख कर घर वालों ने उसे फंदे से उतार कर सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जहां पहुंचीं सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी और एसएचओ पिहानी सुनील दत्त कौल ने इस बारे में जरूरी पूछताछ की। 

वहीं मेडिकल कालेज के डाक्टरों ने उसे लखनऊ के के लिए रिफर कर दिया है। बताते चलें कि सोमवार को एक कस्बे में चल रहे गणेश महोत्सव के बाद विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में उसी कस्बे की 14 वर्षीय किशोरी भी शामिल थी। उसी बीच एक शोहदे ने उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। भीड़ ने उसे ऐसा करते देख पकड़ कर पहले पीटा और उसके बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पर आरोप है कि कुछ देर बाद उसने शोहदे को बरी कर दिया।

इधर अपने घर पहुंचीं किशोरी अपने साथ हुई छेड़छाड़ से इतना शर्मसार हुई कि मंगलवार की सुबह उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। उसे ऐसा करते देख घर वालों ने दौड़ कर उसे फांसी के फंदे से उतार कर सीएचसी पहुंचाया, वहां से मेडिकल कालेज भेज दिया। उधर इसका पता होते ही सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी और एसएचओ पिहानी सुनील दत्त कौल सीधे मेडिकल कालेज पहुंचे और इस बाबत किशोरी के घर वालों से ज़रूरी पूछताछ की। किशोरी की हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया है।

और तहरीर के इंतज़ार में बैठी रही पुलिस
विसर्जन शोभा यात्रा में किशोरी से छेड़छाड़ का आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। एसएचओ पिहानी श्री कौल ने बताया कि आरोपी को छोड़े जाने का आरोप सरासर ग़लत है। आरोपी पुलिस की हिरासत में ही है। उन्होंने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी गई,इस वजह से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। उन्होंने बताया कि इस मामले की तहरीर मांगी गई और पुलिस उसकी अभी राह देख रही है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: नगर पालिका की नोटिस के बाद सपा कार्यालय से हटायी गई मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, जानें वजह

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement